दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब क्रिकेट में इतिहास बदलने वाला है। जी हां बता दे, बहुत पहले से क्रिकेट में गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए थूक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
लेकिन अब कोरोना के खतरे को देखते हुए गेंद को लार या थूक लगाकर चमकाने पर प्रतिबंध लगने जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल क्रिकेट पर रोक लगी हुई है।
अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने सोमवार को कोविड-19 महामारी को देखते हुए गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की। कुंबले की माने तो लाल गेंद पर लार का उपयोग गेंद पर चमक बनाने और उससे स्विंग हासिल करने के लिए किया जाता है, लेकिन इसे अब स्वास्थ्य के लिए जोखिम के तौर पर देखा जा रहा है।
हम बेहद विषम दौर से गुजर रहे हैं और समिति ने आज जो सिफारिशें की है वे क्रिकेट का मूल स्वरूप कायम रखते हुए खेल को सुरक्षित तरीके से शुरू करने के लिए अंतरिम उपाय हैं।’