1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर और विल पुकोस्की की वापसी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की पुष्टि

ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर और विल पुकोस्की की वापसी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की पुष्टि

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर की भारत के खिलाफ बचे दो टेस्ट मैचों में वापसी हुई है। वार्नर की जगह ओपनर जो बर्न्स को खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया है। युवा विल पुकोवस्की को टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया है।

भारत ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 8 विकेट से हरा दिया था और शानदार वापसी की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की थी। इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मची हुई है और टीम में दो अहम बदलाव किए गए हैं।

भारत के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में चोट की वजह से बाहर रहने वाले ओपनर डेविड वार्नर मैदान वापसी करने के लिए तैयार हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी दी है कि वार्नर पूरी तरह से फिट हैं और तीसरे मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में कनक्शन का शिकार होने वाले विल पुकोस्की को भी तीसरे टेस्ट के लिए फिट घोषित किया गया है.और विल पुकोवस्की को सिडनी टेस्ट में जगह मिली है।

विल पुकोवस्की को सिडनी टेस्ट में जगह मिली मिलने से ट्रेविस हेड को सिडनी टेस्ट से बाहर रखा जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...