1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत के बीच अभ्यास मैच में हुआ हादसा, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत के बीच अभ्यास मैच में हुआ हादसा, देखें वीडियो

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कल दूसरे अभ्यास मैच का पहला दिन था। पहले ही दिन मैदान पर ऐसा हादसा हुआ की सब सहम गए। आस्ट्रेलिया-ए के कैमरून ग्रीन को पहले दिन गेंदबाजी के दौरान सिर में गेंद लग गई। जिसके बाद कैमरून को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

ये हादसा तब हुआ जब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज क्रीज पर मौजूद थे। कैमरून अपना 7वां ओवर डाल रहे थे। उन्होंने बुमराह को गेंद फेंकी और उन्होंने स्ट्रेट ड्राइव लगाया। ग्रीन ने इसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बॉल उनके हाथ से टकरा कर सीधे उनके सिर में लगी। तभी नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े सिराज तुरंत ग्रीन के पास गए।\

इसके बाद आस्ट्रेलिया-ए की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और वह फिर मैदान के बाहर चले गए। बुमराह ने इस मैच में शानदार बैटिंग की। उन्होंने 57 गेंदों पर 55 रन बनाए उनकी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

कैमरन ग्रीन ने पिछले वॉर्म-अप मैच में शतक जड़ा था और अच्छी गेंदबाजी भी की थी। प्रैक्टिस मैच के दौरान ऐसा दूसरी बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया के किसी प्लेयर को सिर में गेंद लगी है। इससे पहले खेले गए पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान कार्तिक त्यागी की गेंद विल पुकोवस्की को सिर में गेंद लगी थी। उन्हें भी मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...