1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. टी20 रैंकिंग : टॉप-10 से बाहर हुआ यह दिग्गज भारतीय बल्लेबाज, बाबर नंबर-1 पर बरकरार; रोहित-राहुल को भी हुआ फायदा

टी20 रैंकिंग : टॉप-10 से बाहर हुआ यह दिग्गज भारतीय बल्लेबाज, बाबर नंबर-1 पर बरकरार; रोहित-राहुल को भी हुआ फायदा

T20 Ranking: This legendary Indian batsman out of top-10, Babar remains at number-1; Rohit-Rahul also benefited ; आईसीसी ने बल्लेबाजों की ताजा रैकिंग जारी की। विराट कोहली को हुआ बड़ा नुकसान।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली :  आईसीसी ने बुधवार को पुरुष टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजों की ताजा रैकिंग जारी की है। आईसीसी द्वारा जारी ताजा बल्लेबाजी रैकिंग में भारत दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को बड़ा नुकसान हुआ है। इस रैकिंग में कोहली टॉप-10 से बाहर से बाहर हो गये हैं।

भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल एक स्थान के सुधार से पांचवें जबकि हिटमैन दो स्थान की छलांग लगाकर 15वें से 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 24 पायदान की छलांग से 59वें स्थान पर पहुंच गये वहीं, टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। उनकी ताजा रैंकिंग 11 है। उनके खाते में 657 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भले ही बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज में रन नहीं बना पाए हों। लेकिन इसका असर उनकी रैंकिंग पर नहीं पड़ा है। वो 809 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं।

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी एक स्थान के सुधार के साथ चौथे पायदान पर आ गये. रिजवान ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 90 रन बनाये थे, जिससे उन्हें रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ। इस सीरीज को उनकी टीम ने 3-0 से जीता। केएल राहुल (KL Rahul) पाकिस्तानी बल्लेबाज रिजवान से सिर्फ छह रेटिंग अंक पीछे है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों में 80 रन बनाये। भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से जीता था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 3 मैच में 53 के औसत और 154 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 159 रन बनाए थे। उन्होंने 3 में से 2 मैच में फिफ्टी भी जड़ी थी। यही वजह रही कि वो प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

भुवनेश्वर कुमार 19वें स्थान पर काबिज

न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल भारत के खिलाफ इस श्रृंखला में 152 रन बनाये, जिससे उनकी रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा हुआ और 13वें स्थान से वह शीर्ष 10 में पहुंच गये। गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के खिलाफ श्रृंखला में चार विकेट लेने वाले मिचेल सैंटनर 23वें से 13वें स्थान पर पहुंच गये। इस श्रृंखला में तीन विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार पांच स्थानों के सुधार के साथ 19वें स्थान पर काबिज हो गये हैं। दीपक चाहर को इस रैंकिंग में 19 स्थान का फायदा हुआ। वह अब 40वें स्थान पर है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...