छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया भी 5 विकेट गंवा दिए और 22.5 ओवर में 118 रन बनाकर मैच जीता। टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पहले वनडे मैच को भले ही पांच विकेट से जीत गई हो, लेकिन इस मैच में सबसे ज्यादा सुर्खियों में सूर्यकुमार यादव रहे। बल्ले से तो वे कमाल नहीं कर पाए लेकिन जब वे मैदान पर उतरे तो चेहरा तो उन्हीं का लग रहा था लेकिन जर्सी के पीछे लिखे नाम को देखकर हर कोई अचंभित हो गया। क्योंकि पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव ने जो जर्सी पहनी थी वो संजू सैमसन की थी।
पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज 23 ओवर में 114 रनों पर ही ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान शाई होप ने बनाए। उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा की पारी नहीं खेल पाया। गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए।
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया भी 5 विकेट गंवा दिए और 22.5 ओवर में 118 रन बनाकर मैच जीता। टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 19 रनों की पारी खेली। लेकिन सूर्या ने ये पारी संजू सैमसन की जर्सी पहनकर खेली।
दरअसल, मैच की पूर्व संध्या पर सूर्या को जो जर्सी दी गई थी, वह साइज में छोटी थी। जिसके बाद उन्होंने टीम प्रंबधन से नई जर्सी की मांग की, लेकिन समय पर किट न पहुंचने पर उन्हें संजू की जर्सी पहनकर उतरना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को टीम इंडिया का फोटे सेशन था। जिसमें सूर्या को बड़ी साइज की जगह मीडियम साइज की जर्सी दे दी गई। उन्होंने टीम प्रबंधन से जर्सी को बदलने की मांग की, लेकिन वक्त पर उनकी नई किट नहीं आ सकी। इस वजह से उन्होंने संजू सैमसन की जर्सी पहनकर मैच खेला।