1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. स्टीव स्मिथ को कप्तानी मिलनी चाहिए – मार्क वॉ

स्टीव स्मिथ को कप्तानी मिलनी चाहिए – मार्क वॉ

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा है कि स्टीव स्मिथ को उनकी गलती का फल मिल चुका है। उन्होंने कहा मुझे लगता स्मिथ अपनी गलती का काफी प्रायश्चित्त कर चुका है।

आपको बता दें कि स्मिथ को 2018 में गेंद से छेड़खानी मामले के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था साथ ही उनपर खेलने के लिए एक साल का प्रतिबंध भी लगा दिया था।

मार्क वॉ ने फॉक्स स्पोटर्स से कहा – ” मैं स्मिथ को कप्तान बनाता। वह टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और टीम में हमेशा चुना जाएगा। वह कई सालों तक ऑस्ट्रेलिया का कप्तान रह चुका है और उसे क्रिकेट की काफी समझ है। मैं जानता हूं कि कई लोग कहेंगे कि उसे ही दोबारा कप्तान क्यों बनाया जाए, लेकिन मुझे लगता है कि वह अपनी गलती का काफी प्रायश्चित्त कर चुका है। वह अच्छा कप्तान रहा है और दोबारा बनना चाहिए। “

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...