अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने इस बार भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को कहा कि जितने सहवाग के सिर पर बाल हैं उतना मेरे पास माल (पैसा) है।
शोएब ने कहा कि भारतीय सलामी बल्लेबाज उनकी कामयाबी को पचा नहीं पा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘समझना चाहिए कि मैं किसी के 4 खबरें लिखने से स्टार नहीं बना हूं। मैंने 15 वर्ष तक क्रिकेट खेला है और इज्जत कमाई है। जहां तक सहवाग की बात है तो बता दूं कि जितने उनके सिर पर बाल हैं उससे अधिक मेरे पास माल (पैसा) है।’
अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो शेयर करते हुए शोएब ने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी बातों को महत्व दिया जाता है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको मेरी बात समझ नहीं आती है। वह सोचते हैं कि मैं पैसे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम, विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ करता हूं।
मैं आरोप लगाने वालों से पूछना चाहता हूं कि क्या भारत दुनिया की नंबर वन टीम नहीं है, क्या विराट कोहली नंबर वन बैट्समैन नहीं हैं, अगर हैं तो उनकी तारीफ करने में क्या हर्ज है।’