भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट का आज पहला दिन था और कोई नहीं कह सकता था आज कि यह एडिलेड टेस्ट वाली भारतीय टीम ही थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आज चरों खाने चित कर दिया और 195 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
अश्विन और बुमराह के आगे पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने घुटने तक दिए। मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने बड़े-बड़े दिग्गज खिलाडियों को अपनी राय देने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के रन लेते वक़्त रनआउट का मौका बना, मामला बहुत करीबी था, लेकिन थर्ड अंपायर पॉल राइफ़ल ने उन्हें नॉटआउट करार दिया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भी अपनी राय रखी और पेन के रनआउट होने पर पूर्व लेग स्पिनर वॉर्न ने अंपायरिंग के फ़ैसलों पर भी सवाल उठाया।
शेन वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा – ” मेरे हिसाब से ये रनआउट काफ़ी क्लियर था और इसे आउट होना चाहिए था। अंपायरों को लेकर वॉर्न की ये राय इसलिए भी काफ़ी अहम हो जाती है क्योंकि थर्ड अंपायर पॉल राइफ़ल भी ऑस्ट्रेलिया के ही हैं।
Very surprised that Tim Paine survived that run out review ! I had him on his bike & thought there was no part of his bat behind the line ! Should have been out in my opinion
— Shane Warne (@ShaneWarne) December 26, 2020
टिम पेन के रनआउट न होने के बाद ज़्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फ़ैंस का कहना है कि अगर अंपायर्स फ़ैसला लेते समय थोड़ी गंभीरता दिखाते तो टिम पेन उस थ्रो पर रनआउट ही थे।
आपको बता दें कि आज भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर नाबाद हैं जबकि डेब्यू कर रहे शुभमन गिल 28 रन बना चुके हैं और क्रीज़ पर मौजूद हैं।