1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. आज सुबह 9 बजे से शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा अभ्यास मैच

आज सुबह 9 बजे से शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा अभ्यास मैच

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। ये मैच डे-नाइट के रूप में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस तीन दिवसीय अभ्यास मैच में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, तो वहीं मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। भारतीय टीम के पास 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले लय में लौटने का यह बेहतरीन मौका है।

ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी कप्तानी करेंगे। वहीं भारत के लिए इस अभ्यास मैच में विराट कोहली ही कप्तान होंगे। हालांकि, इससे पहले अभ्यास मैच में अजिंक्य रहाणे ने टीम की अगुवाई की थी।

भारत के लिए इस मैच में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को मिल सकती है। पंत भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक शतक लगा चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए जो बर्न्स और मार्कस हैरिस पारी की शुरुआत कर सकते हैं। बर्न्स टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन हैरिस फिलहाल टेस्ट सीरीज में नहीं चुने गए हैं। इसके अलावा टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन भी आज एक्शन में दिखाई देंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...