1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में सानिया का शानदार धमाका मां बनने के बाद जीता पहला खिताब

होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में सानिया का शानदार धमाका मां बनने के बाद जीता पहला खिताब

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा ने शानदार कमाल करके दिखाया है। 33 साल की सानिया मिर्जा ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपनी साथी नादिया किचेनोक के साथ मिलकर शानदार प्रर्दशन किया। मां बनने का बाद सानिया का यह पहला खिताब है।

भारत की इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने पूरे दो साल बाद कोर्ट पर वापसी करते हुए होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स का खिताब अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट से पहले सानिया ने साल 2017 में चाइना ओपन खेला था।

फाइनल मुकाबले में सानिया-नादिया की जोड़ी ने, झांग शुइ-पेंग शुइ की चीनी जोड़ी को 6-4,6-4 से शिकस्त दी। यह मुकाबला पूरे 21 मिनट तक चला। इसके साथ ही सानिया का यह 42वां डबल्यूटीए महिला डबल्स खिताब है और मां बनने के बाद से पहला खिताब है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...