1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. बॉक्सिंग-डे टेस्ट में जडेजा की खेलेंगे या नहीं, पढ़ें

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में जडेजा की खेलेंगे या नहीं, पढ़ें

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। खबर यह आ रही है कि भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो जाते हैं, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

अच्छी खबर ये है कि जडेजा अच्छी तरह से चोट से उबर रहे हैं, लेकिन अभी यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि वह 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं। अगर जडेजा फिट होते हैं जो पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हनुमा विहारी को अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ सकता है बाहर होने का कारण वह खुद हैं क्यूंकि पहले टेस्ट में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान जडेजा के सिर में चोट लगी थी और इसके बाद उनके पैर की मांसपेशियों में भी खिंचाव भी आ गया था जिसके कारण वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे।

बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि अगर जडेजा लंबे स्पेल फेंकने के लिए फिट हो जाता है तो फिर बहस का कोई बात ही नहीं है। जडेजा अपने आलराउंड कौशल के आधार पर विहारी की जगह लेगा। साथ ही इससे हमें एमसीजी में पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का विकल्प मिलेगा।

भारतीय टीम इस समय काफी मुश्किल में हैं एक तरफ विराट कोहली अगले तीनो मुकाबले नहीं खेलेंगे तो दूसरी तरफ हाथ में फ्रैक्चर के कारण तेज गेदंबाज मोहम्मद शमी भी टीम से बाहर हो गए हैं। कप्तान विराट कोहली को मंगलवार को भारत के लिए रवाना होंगे और भारतीय टीम मेलबर्न के लिए रवाना होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...