कोरोना में हुए आईपीएल 2020 के लेट आयोजन के बाद 2021 में होने वाले आईपीएल को समय पर कराने के लिए बीसीसीआई ने कमर कस ली है साथ ही खिलाड़ी भी तयारी में लग गए हैं। सुरेश रैना को लेकर सीएसके की तरफ बड़ा बयान जारी किया गया है। जिसने सुरेश रैना के चाहने वालों को खुश कर दिया है।
सीएसके की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि साल 2021 के आईपीएल सीजन में सुरेश रैना एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ही खेलेंगे। रैना 2020 में हुए आईपीएल में नहीं खेले थे। सुरेश रैना ने पारिवारिक कारण बताकर खेलने से मना कर दिया था।
चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी के मुताबिक – ” सुरेश रैना हमारे साथ ही हैं। उसके साथ कोई पार्ट लेने का प्लान नहीं है। तीन बार आईपीएल में चैंपियन रहने के बाद भी साल 2020 में उनके बिना टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। हम रैना को दोबारा से बोर्ड में शामिल कर रहे हैं। ”
सुरेश रैना के गिरफ्तारी वाले मामले को लेकर कहा – ” इस मामले का आईपीएल 2021 टूर्नामेंट के और टीम के प्लान से कोई संबंध नहीं हैं। बाएं हाथ के खिलाड़ी सुरेश रैना तीन बार की चैंपियन रही सीएसके के लिए ही खेलेंगे। हमने सिर्फ गिरफ्तारी के बारे में पढ़ा है, इसलिए हमारी टीम की योजनाओं से कोई लेना-देना नहीं है और सुरेश रैना हमारे साथ बने रहेंगे। ”
दरअसल हाल ही में देर रात पार्टी करने और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में सुरेश रैना को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में उनकी जमानत हो गई थी।