भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट का आज दूसरा दिन था। भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और दिन के स्टंप्स होने तक 82 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन रहा।
भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपना दूसरा शतक ठोक डाला। रहाणे ने 195 गेंदों में अपने करियर का 12वां शतक पूरा किया। अजिंक्य रहाणे 104 रन बनाकर नाबाद हैं। साथ में रविंद्र जडेजा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इस शतक के साथ ही अजिंक्य रहाणे ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। अजिंक्य रहाणे भारत की तरफ से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दो शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इतना ही नहीं बतौर कप्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से 21 साल के बाद किसी खिलाड़ी ने शतक जड़ा है। रहाणे ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 1999 में बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक सिर्फ 5 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। जिसमें अजिंक्य रहाणे का नाम पहले से ही शामिल था, लेकिन अब उन्होंने दूसरा शतक जड़ा तो उन्होंने सभी भारतीय बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। रहाणे के नाम दो शतक हैं जबकि सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने एक-एक ही शतक जड़ा है।