1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. रहाणे ने बताया कि उस रनआउट के बाद क्या हुआ था, पढ़िए

रहाणे ने बताया कि उस रनआउट के बाद क्या हुआ था, पढ़िए

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जब कोहली 74 रन पर खेल रहे थे तो वह रनआउट हो गए थे जो एडिलेड टेस्ट में हार के एक मुख्य कारण था। ये गलती थी अजिंक्य रहाणे कि, रहाणे ने रन लेने के लिए बुलाकर कोहली को वापस भेज दिया। उस समय तक देर हो चुकी थी और कोहली रन आउट हो गए। इसी को लेकर रहाणे ने बताया है कि बाद में मैंने माफी मांगी तो कोहली ने क्या कहा।

रहाणे ने बताया कि – ” उस दिन के खेल के बाद मैंने कोहली से माफी मांगी लेकिन उसने इसका बुरा नहीं माना था। हम दोनों समझते थे कि उस समय क्या हालात थे। क्रिकेट में यह सब होता रहता है। उसे भुलाकर आगे बढना जरूरी है। ”

रहाणे ने माना है की कोहली के रनआउट के बाद से ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी हो गई। उन्होंने कहा – ” वह कठिन था। हम उस समय तक अच्छा खेल रहे थे और हमारी साझेदारी भी अच्छी थी। उस रन आउट के बाद ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो गया। ”

अपनी कप्तानी को लेकर रहाणे बोले – ” 2017 टेस्ट मैच से मैंने सीखा था कि एक कप्तान के तौर पर आपको अपनी प्रवृति के साथ ही बने रहना चाहिए और दबाव में शांत रहना चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि मुझे अपने तीरकों के हिसाब से चलना चाहिए जिन पर मेरा ध्यान होगा। मैंने उस टेस्ट मैच से काफी कुछ सीखा था। ”

उन्होंने आगे कहा – ” मैं अपने आप फोकस नहीं कर रहा हूं बल्कि मेरा ध्यान पूरी टीम पर है। भारत की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह शानदार मौका और जिम्मेदारी है। मैं किसी तरह का दबाव नहीं लेना चाहता। हां, हमारा एक सेशन खराब गया था, लेकिन हम अच्छा खेल रहे हैं और हमारी बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी अच्छी है। मैं शांत रहता हूं लेकिन मेरी बल्लेबाजी आक्रामक है। हमारा सिर्फ एक घंटा खराब रहा था। यह सकारात्मक खेलने की बात है। ”

कोहली के भारत लौटने से पहले भारतीय टीम ने एक साथ डिनर किया था। रहाणे ने बताया – ” कोहली के एडिलेड छोड़ने से पहले हम उनसे मिले थे। टीम ने डिनर साथ में किया था। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से बात की थी और कहा था कि आप जैसे हो वैसे ही रहो, एक टीम के तौर पर अपना खेल खेलो। उन्होंने हम सभी से सकारात्मक रहने और अपनी ताकत के हिसाब से खेलने की बात कही थी। हम पूरे साल यही कर रहे हैं। “

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...