1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ओलंपिक में देश के लिए जीत चुकी हैं मेडल पीवी सिंधु, अब लड़ेंगी चुनाव, जानें क्या है आगे का प्लान

ओलंपिक में देश के लिए जीत चुकी हैं मेडल पीवी सिंधु, अब लड़ेंगी चुनाव, जानें क्या है आगे का प्लान

PV Sindhu has won medal for the country in Olympics, now she will contest elections; पीवी सिंधु अब चुनाव लड़ने की तैयारी में। बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग चुनाव लड़ेंगी।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली : भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु अब चुनाव लड़ने की तैयारी में है। यह खबर आपको शायद सुनने में अटपटा लग रहा है, लेकिन यह सत्य है। अगले महीने होने वाले बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग चुनाव लड़ेंगी।

बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग के 2021-2025 के चुनाव 17 दिसंबर 2021 को स्पेन के ह्यूएलवा में टोटल एनर्जी बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2021 के दौरान होंगे। इसके लिए सिंधु और आठ अन्य उम्मीदवारों को उपलब्ध छह पदों के लिए नामांकित किया गया है। सिंधु फिलहाल इंडोनेशिया के बाली में इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 इवेंट में खेल रही हैं। वह छह पदों के लिये नामित नौ खिलाड़ियों में से एक हैं। खेल की शीर्ष इकाई ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘एथलीट आयोग ( 2021 से 2025 ) का चुनाव 17 दिसंबर 2021 को टोटल एनर्जीज बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप के साथ स्पेन में होगा।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु मौजूदा खिलाड़ियों में से सिर्फ सिंधु दोबारा चुनाव के लिए खड़ी होंगी। उन्हें पहले 2017 में भी चुना गया था। वह इस चक्र के लिए छह महिला प्रतिनिधियों में से एक है।’

सिंधु के साथ इंडोनेशिया की महिला युगल खिलाड़ी ग्रेसिया पोली भी होंगी जो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता रही हैं। सिंधू को मई में आईओसी के बिलीव इन स्पोटर्स  अभियान के लिये भी एथलीट आयोग में चुना गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...