बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नैथन ल्योन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेतावनी दी है कि भारत टीम में गहरी बल्लेबाजी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा।
नैथन ल्योन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा – ” मैं राज का खुलासा नहीं कर सकता लेकिन पुजारा विश्व स्तरीय बल्लेबाज है और बाकी मैचों में उसके बल्ले पर अंकुश लगाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। हमने श्रृंखला शुरू होने से पहले ही उसके बारे में काफी बात की। एडीलेड में रणनीति कारगर साबित होते देखना अच्छा लगा लेकिन आगे कुछ नया करना होगा। ”
उन्होंने आगे कहा – ” उसके मैदान पर उतरने के बाद हम उन योजनाओं पर अमल करेंगे। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सामने खुद को आजमाना हमेशा रोचक होता है और पुजारा उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है। ”
भारतीय बल्लेबाजी को लेकर ल्योन ने कहा – “अजिंक्य रहाणे और पुजारा हैं जो विराट की कमी को पूरा कर सकते हैं। वहीं इनके अलावा केएल राहुल, मयंक अग्रवाल भी शानदार खिलाड़ी हैं जो विराट की ले सकते हैं। ”
उन्होंने कहा कि – ” हमारे लिये यह फिर काफी चुनौतीपूर्ण होगा और हमें तैयारी पुख्ता रखनी होगी। भारतीय टीम के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो दूसरे टेस्ट में मजबूती से वापसी करेंगे। हम यह सोचकर नहीं उतर सकते कि उन्हें फिर 50 रन पर आउट कर देंगे। “