1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. बॉक्सिंग-डे टेस्ट शुरू होने से पहले खिलाडियों ने दी पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स को श्रद्धांजलि

बॉक्सिंग-डे टेस्ट शुरू होने से पहले खिलाडियों ने दी पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स को श्रद्धांजलि

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से बॉक्सिंग-डे टेस्ट की शुरुआत हो गई है। टेस्ट शुरू होने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स को उनके घरेलू मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर श्रृद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जोन्स की पत्नी, बेटियां और ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एलेन बॉर्डर भी मौजूद थे

एलेन बॉर्डर, डीन जोन्स की पत्नी जेन और बेटियां आगस्टा और फोबे ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बाउंड्री से लंबा वॉक किया। उनके हाथ में डीन जोन्स की बैगी ग्रीन कैप, सनग्लास और कूकाबूरा बल्ला था। उन्होंने मैदान के ‘ग्रेट सदर्न स्टैंड’ छोर पर उनकी इन धरोहरों को रखा।

इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के 12वें खिलाड़ी केएल राहुल और जेम्स पैटिंसन ने इन चीजों को बाउंड्री से सटी एक सीट पर रखा। मैदान पर जमा 30,000 दर्शकों ने तालियों के साथ इसका अभिवादन किया।

आपको बता दें कि डीन जोन्स का इस साल सितंबर में मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह आईपीएल की कमेंट्री के लिये वहां गए थे। डीन जोन्स के आखिरी कुछ घंटों में उनके साथ रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने फॉक्स स्पोटर्स से कहा – ” यह उन्हें एकदम सही श्रृद्धांजलि थी। सभी उन्हें बहुत प्यार करते हैं। ”

आज का दिन भारत के नाम रहा। भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर नाबाद हैं जबकि डेब्यू कर रहे शुभमन गिल 28 रन बना चुके हैं और क्रीज़ पर मौजूद हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...