1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर होते जा रहे खिलाड़ी, अब ये खिलाड़ी हुआ बाहर

एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर होते जा रहे खिलाड़ी, अब ये खिलाड़ी हुआ बाहर

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर होते जा रहे हैं।

अब विल पोकोवस्की भी पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पोकोवस्की के बाहर होने की जानकारी दी है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस को पोकोवस्की के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में सिलेक्ट किया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा – ” हमारे कई खिलाड़ी पिछले कुछ हफ्तों में चोटिल हुए हैं। हमें रिप्लेसमेंट का विकल्प इस्तेमाल करना पड़ा है। हैरिस टीम के साथ जुड़ रहे हैं। हैरिस ने विक्टोरिया के लिए हाल ही में शानदार फॉर्म दिखाया है। ”

आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर के बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम के साथ दोबारा जुड़ने की उम्मीद जताई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा – ” डेविड और विल पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है। हमें उम्मीद है कि वार्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। ”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...