वर्तमान फुटबॉल जगत के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने पूर्व दिग्गज ब्राज़ीलियन फुटबॉलर पेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
दरअसल, लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना और वेलेंसिया के बीच 2-2 से ड्रा छूटे स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा मैच में गोल दागकर किसी एक क्लब की तरफ से सर्वाधिक गोल करने के पेले के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। बार्सिलोना की अभी ला-लिगा में अच्छी स्थिति में नहीं चल रहा है। वह पांचवें स्थान पर है और शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड से आठ अंक पीछे है।
मेसी ने पेले के 1957 से 1974 तक सांतोस की तरफ से किए गये सर्वाधिक गोल के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। पेले ने 643 गोल दागे थे और मेसी ने 2004 से लेकर अब तक बार्सिलोना की तरफ से 643 गोल दागे हैं। इसका मतलब मेसी ने पेले की बराबरी कर ली है।
आपको बता दें कि मेसी ने इससे पहले 2012 में 86 गोल करके मुलेर के एक साल में सर्वाधिक गोल करने के रिकार्ड को तोड़ा था।
अर्जेंटीना के इस स्टार को पेले ने बधाई देते हुए कहा – ” आपकी तरह मैं भी जानता हूं कि हर दिन एक ही शर्ट पहनने का क्या महत्व होता है। आपकी तरह मैं भी जानता हूं कि उस स्थान से बेहतर कुछ नहीं होता जहां हम घर जैसा महसूस करते हैं। ऐतिहासिक रिकार्ड पर बधाई लियोनेल। ”