पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया को लगातार मिल रही इस्लाम कबूल करने की धमकी। लेकिन इन सब धमकियों के बीच दानिश ने कहा, मुझे हिंदू होने पर गर्व है। कोई कितना भी जोर लगा ले लेकिन मैं इस्लाम कबूल नही करूंगा।
आपको बता दें 39 साल के कनेरिया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इस दौरान एक आमना गुल नाम की महिला प्रशंसक ने उनसे ट्विटर पर इस्लाम कबूल कर लेने की अपील की। आमना गुल नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा- आप प्लीज इस्लाम कबूल कर लीजिए। इस्लाम भगवान है। इस्लाम के बगैर आपकी जिंदगी मौत की तरह है। आप इस्लाम कबूल कर लीजिए।’ इस पर दानिश कनेरिया ने लिखा, ‘आप जैसे कई लोगों ने मेरा धर्म बदलवाने की कोशिश की, लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिली।’
इतना ही नहीं एक यूजर ने कनेरिया से पूछा कि क्या आप पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस नहीं करते? इसी बीच कनेरिया ने करारा जवाब दिया, ‘मैं यहां बिल्कुल सेफ हूं, मैं कह चुका हूं कुछ लोगों ने कोशिश की थी शब्दों के साथ न खेलें’