न्यूजीलैंड के नेपियर के मैकलीन पार्क में कल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का आखिरी और इस साल का आखिरी टी-20 मुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया, लेकिन सीरीज 2 जीत के साथ न्यूजीलैंड ने अपने नाम कर ली।
साथ ही पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने दो रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 174 रनों का टारगेट पाकिस्तान के सामने रखा। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19.4 ओवर में 174 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के नेपियर में खेलते हुए 59 गेंदों पर शानदार 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही रिजवान ने अपने नाम बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक स्कोर बना दिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट के नाम था।
उनके नाम एक और रिकॉर्ड हुआ। उन्होंने पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बनाए गए सबसे बड़े टी-20 स्कोर की बराबरी भी कर ली है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के नाम था। सरफराज अहमद ने स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलते हुए 89 रनों की पारी खेली थी। तीसरे नंबर पर कामरान अकमल का नाम आता है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 73 रनों की पारी खेली थी।
इसके साथ ही पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। हफीज ने टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को पीछे छोड़ते हुए मोहम्मद हफीज ने इस साल खेले गए 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 415 रन बनाए हैं। जबकि, केएल राहुल ने इस साल 11 मैच की कुल 10 पारियों में 404 रन बनाए हैं।