रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट अपनी खेल प्रतिभा के कारण दुनिया की टीमों की तुलना में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। देश के युवाओं में क्रिकेट को लेकर जो जूनून होता है, शायद ऐसी दिवानगी किसी और देश के क्रिकेट फैंस में देखने को नहीं मिलती है। आज का दिन 23 जून भारतीय क्रिकेट के लिए इतिहास में दर्ज एक गोल्डन डेट के लिए जाना जाता है। भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।
आज से आठ साल पहले साल 2013 में आज के ही दिन 23 जून को टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे क्रिकेट का चैंपियन बनाया था। अब ठीक आठ साल बाद टेस्ट का चैंपियन बनाने का मौका है। अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली है। विराट के पास मौका है, कि चैंपियन बनने का सिलसिला लगातार जारी रखें।
आपको बता दें कि साल 2013 में एमएस धौनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जो कारनामा किया था। वहीं, आज विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को करना है। इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय टीम ने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। उस टीम का हिस्सा विराट कोहली भी थे। वहीं, आज फिर से किस्मत ने भारतीय टीम को उसी दिन पर लाकर खड़ा कर दिया है, जहां से इतिहास रचना भारतीय टीम के लिए ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन इसके लिए भारत को अविश्वसनीय क्रिकेट खेलने की जरूरत है।
बुधवार 23 जून 2021 को करीब 90-98 ओवर का खेल होना है, भारत के पास टेस्ट क्रिकेट का विश्व विजेता बनने का मौका है। बात करें 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की तो 50-50 ओवर का मैच बारिश की वजह से सिर्फ 20-20 ओवर का हुआ था। उस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी। अब 8 साल के बाद 2021 में भी भारतीय टीम के साथ ऐसा ही हुआ है, जब बारिश से बाधित हुए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करनी पड़ी। संयोग तो इसी बात की गवाही दे रहा है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी की तरह टेस्ट चैंपियन बन सकता है, लेकिन इसके लिए भारत को काफी पसीना बहाना होगा।
कप्तान धोनी की अगुवाई में उस मैच में भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 124 रन पर रोक दिया था। इस तरह भारत ने 3 रन से खिताबी जीत हासिल की थी। अब वही करिश्मा भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ करना है। इसके साथ ही भारतीय टीम को टेस्ट में भी चैंपियन बनना है।