1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का हल्लाबोल, ऑस्ट्रेलिया को 192 रनों पर किया ढेर

दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का हल्लाबोल, ऑस्ट्रेलिया को 192 रनों पर किया ढेर

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

एडिलेड में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले डे-नाईट टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने जमकर हल्ला बोला। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 192 रनों पर ढेर कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान टिम पेन ने 99 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए। इस पारी में पेन ने 10 चौके लगाए। मार्नस लाबुशैन ने 47 रनों का योगादान दिया। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 11,मिशेल स्टार्क ने 15 और नाथन लॉयन 10 ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उमेश यादव ने तीन, जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 244 बनाए थे। भारत ने 53 रनों की अहम बढ़त हासिल की है। भारत की तरफ से कोहली ने कल अर्धशतकीय पारी खेली थी। कोहली ने 74 रनों की पारी खेली थी।

भारत ने दूसरी पारी में 9 रन पर एक विकेट खो दिया है। पैट कमिंस ने पृथ्वी शॉ को आउट किया। मयंक अग्रवाल पांच रन बनाकर विकेट पर खड़े हैं। उनके साथ नाबाद लौटने वाले नाइटवॉचमैन जसप्रीत बुमराह ने 11 गेंदों का सामना किया है लेकिन खाता नहीं खोला है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...