सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने स्विस के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही जोकोविच की नजर 8वें ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने पर होगी। तो वहीं इस हार के साथ ही फेडरर इस खिताब की रेस से बहार हो गए हैं।
गुरुवार को खेले गए मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच ने स्विस दिग्गज रोजर फेडरर को 7-6, 6-4, 6-3 से मात दी। इस हार से 38 साल के वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।
अब फाइनल में जोकोविच का सामना ऑस्ट्रिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।