भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। रविवार को एक बार फिर से टीम इंडिया ऑकलैंड के मैदान पर न्यूजीलैंड को हराने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।
तो वहीं न्यूजीलैंड पिछली हार का हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी। मैच रविवार को 12:20 पर शुरू होगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय टीम एक बार फिर अपने फैंस को जीत का तौहफा देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
बात अगर पिछले मैच की करे तो दोनो ही टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था तो वहीं दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 203 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा था। जवाब में भारत ने संयम के साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की, और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की अजय बढत हासिल कर ली है।