वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही मेजबान न्यूजीलैंड जीत के करीब आ गयी है। तीसरे दिन खराब रोशनी की वजह से खेल रोका गया।
खेल रुकने तक वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरे पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड से अभी भी 85 रन पीछे है।।।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 460 रन बनाए थे। टिम साउदी और काइल जेमिसन ने पांच-पांच विकेट लेकर विंडीज को पहली पारी में 131 रनों पर ही ढेर कर दिया था जिसके बाद इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम ने विंडीज को फॉलोऑन के लिए बुलाया।
जोशुआ डी सिल्वा और कप्तान जेसन होल्डर अभी क्रीज़ पर मौजूद हैं। जोशुआ डी सिल्वा कप्तान का साथ देते हुए 74 रन जोड़ लिए हैं। होल्डर के साथ वह 25 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि होल्डर 60 रन पर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर अभी 244 रन 6 विकेट के नुकसान पर है।