1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. मेलबर्न टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मिलेगा मुलाग पदक, जानिए इसका इतिहास

मेलबर्न टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मिलेगा मुलाग पदक, जानिए इसका इतिहास

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

26 दिसंबर से शुरू हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में जो भी खिलाड़ी सबसे शानदार प्रदर्शन करेगा उसे मुलाग पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर की है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिसियल ट्विटर पर लिखा – ” बॉक्सिंग डे टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मुलाग पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसका नाम दिग्गज जॉनी मुलाग के नाम पर रखा गया है, जो 1868 की क्रिकेट टीम के कप्तान थे। यह टीम अंतरराष्ट्रीय दौरा करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम थी। ”

जॉनी मुलाग विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे। उनकी अगुवाई में 1868 में टीम ने ब्रिटेन का दौरा किया था।

मुलाग का असली नाम उनारिमिन था। उन्होंने 1868 में क्षेत्रीय टीम का नेतृत्व किया था। इस दौरे में उन्होंने 47 में से 45 मैच खेले थे और 1698 रन बनाए थे। उन्होंने 1877 ओवर भी डाले थे जिसमें से 831 ओवर मेडन थे और 245 विकेट अपने नाम किए थे।

दूसरे टेस्ट में प्रेक्टिस मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल को पृथ्वी शॉ की जगह खिलाना तय माना जा रहा है। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहने वाले साहा की जगह पंत को मौका मिलना तय है। जबकि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल का खेलना पक्का। चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह कौन लेता है ये देखना दिलचसप होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...