1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. मैं और अश्विन अलग तरह के गेंदबाज – नैथन ल्योन

मैं और अश्विन अलग तरह के गेंदबाज – नैथन ल्योन

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नैथन ल्योन का कहना है कि वह और रविचंद्रन अश्विन अलग तरह के गेंदबाज हैं और उनके बीच तुलना नहीं की जानी चाहिए।

नैथन ल्योन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा – ” अश्विन विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। मैंने उसे गेंदबाजी करते काफी देखा है, खासकर भारत दौरे पर। मैंने उनसे सीखने की कोशिश की है। उनके पास काफी विविधता है। ”

उन्होंने कहा – ” वह अपनी रफ्तार में तेजी से बदलाव कर सकते हैं और काफी प्रतिभाशाली हैं। हम एक जैसे भी हैं और अलग-अलग भी, लिहाजा हमारी तुलना संभव नहीं है। उनका रिकार्ड ही बताता है कि वह कैसे गेंदबाज हैं। ”

नैथन ल्योन ने अपने 400वें शिकार पर कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरा 400वां शिकार बनता है। मैं इसे लेकर चिंतित नहीं हूं। मयंक अग्रवाल हो या जसप्रीत बुमराह। मुझे फर्क नहीं पड़ता। 400 विकेट लेना महत्वपूर्ण है। आस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और इसका हिस्सा होना सम्मान की बात है।

अश्विन 72 टेस्ट में 370 विकेट ले चुके हैं। जबकि, ल्योन ने 97 टेस्ट में 391 विकेट लिए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मैं 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज सीन एबॉट चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

भारतीय टीम मैं भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...