1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. दक्षिण कोरिया: केएलपीजीए चैंपियनशिप में आज से महिला गोल्फर दिखाएंगी दम

दक्षिण कोरिया: केएलपीजीए चैंपियनशिप में आज से महिला गोल्फर दिखाएंगी दम

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बृहस्पतिवार से दक्षिण कोरिया में बिना दर्शकों के महिला गोल्फ की वापसी हो रही है। बता दे, कोरिया में महिला प्रोफेशनल गोल्फ एसोसिएशन (केएलपीजीए) चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है।

इस चैंपियनशिप में दुनिया की शीर्ष दस गोल्फरों में से तीन ही खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही इन गोल्फर खिलाड़ीयों को सामाजिक दूरी सहित सभी नियमों का पालन करना होगा। वहीं इसके साथ ही फुटबॉल और बेसबॉल लीग के बाद गोल्फ यहां कोरोना के बीच खेले जाने वाला तीसरा खेल होगा।

दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी पार्क सुंग-ह्यून, छठे नंबर की किम सेई-योंग और दसवें नंबर की ली जियोंग-यूं 150 खिलाड़ियों के बीच खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। टूर्नामेंट में 18.83 करोड़ की राशि दांव हो होगी जोकि टूर्नामेंट के 42 साल के इतिहास में सबसे बड़ी है। विजेता को 1.35 करोड़ रुपये मिलेंगे। फरवरी से गोल्फ के टूर्नामेंट बंद हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...