1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में कोहली-अश्विन को फायदा, बुमराह-पुजारा फिसले

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में कोहली-अश्विन को फायदा, बुमराह-पुजारा फिसले

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

Hiभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया। आईसीसी ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को फायदा हुआ है खासकर जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को, जबकि भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को रैंकिंग में नुकसान हुआ है।

रविवार को आईसीसी की तरफ से जारी हुई ताजा टेस्ट रैंकिंग में जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को अच्छा खासा फायदा हुआ है। भारत की दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट लिए तो वहीं पैट कमिंस ने भी भारत के 4 बल्लेबाज़ों को पैविलियन भेजा था। जोश हेजलवुड अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर टॉप 5 गेंदबाजों में पहुंच गए हैं। वहीं पैट कमिंस अभी भी नंबर एक पर कायम हैं।

भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक स्थान का फायदा हुआ है। जेम्स एंडरसन के बाद नंबर 9 पर पहुंच गए, जबकि तेज गेंदबाज़ बुमराह को 2 स्थान का नुकसान हुआ है।

विराट कोहली भी बिना किसी बदलाव के साथ 888 अंकों के साथ नंबर-2 पर बने हुए हैं, लेकिन उनको दो अंकों का फायदा जरूर हुआ है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम की हार के बाद चेतेश्वर पुजारा 755 अंकों के साथ एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 7 से 8 पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 901 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जैसे-जैसे टेस्ट सीरीज आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे आईसीसी की रैंकिंग में बदलाव होगा। चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या टीम की रैंकिंग हो। सीरीज जीतना दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है अगर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश करनी है तो।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...