1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. जानिए, 100वां टेस्ट खेल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के अनोखे किस्से

जानिए, 100वां टेस्ट खेल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के अनोखे किस्से

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसी मैच के साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 100 टेस्ट मैच पूरे हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अभी तक 99 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें आस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं जबकि 28 में भारत की जीत हुई है। एक मैच टाई रहा है और 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

भारतीय टीम की शुरुआत 1947 में हुई थी। पांच मैचों की उस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया टीम ने 4-0 से जीता था। सीरीज में ब्रैडमैन ने 715 रन बनाए थे जोकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे जबकि भारत की ओर से विजय हजारे ने सबसे अधिक 429 रन जुटाए थे। भारत के कप्तान लाला अमरनाथ थे। गेंदबाजी की बात करें तो रे लिंडवाल ने मेजबानों के लिए सबसे अधिक 18 और लाला अमरनाथ ने भारत के लिए 13 विकेट लिए थे।

साल 1979-80 भारत के लिए बेहद खास था क्योंकि इस साल भारत ने महान सुनील गावस्कर की कप्तानी में अपने घर में खेलते हुए छह मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। यह कंगारूओं के खिलाफ भारत की पहली सीरीज जीत थी।

1996-97 से इन दोनों देशों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को बार्डर-गावस्कर ट्राफी नाम दे दिया गया क्योंकि सुनील गावस्कर और एलन बार्डर दोनों टीमों के महान खिलाड़ी थे और कप्तान रहे थे।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में तो हरा दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हराने के लिए भारत को 38 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दौरे यानि 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने आस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...