IPL 2022: Mahendra Singh Dhoni will be retained by CSK for so many years, Rishabh Pant will remain the captain of DC! ; आईपीएल के नए सीजन के लिए दिसंबर में होगा ऑक्शन। इस बार ‘राइट टू मैच कार्ड’ नहीं रहेगा।
नई दिल्ली : आईपीएल-15 के आयोजन की तैयारी जोरों से चल रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ये साफ कर दिय़ा कि आईपीएल-15 का आयोजन भारत में ही होगा है। ऐसे में ऑक्शन और रिटेंशन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई हैं। आईपीएल के नए सीजन के लिए दिसंबर में ऑक्शन होने जा रहा है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजी को 30 नवंबर तक अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जमा करवानी है।
नए सत्र की शुरुआत 2 अप्रैल से हो सकती है, जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स पूरी तरह से तैयार है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार खिताब अपने नाम किए हैं। भले ही माही का बल्ला कुछ खास करिश्मा नहीं कर पा रहा है, लेकिन टीम के लिए उनका अनुभव काफी जरूरी है।
अब चेन्नई सुपर किग्स महेंद्र सिंह धोनी को अगले 3 सीजन के लिए रिटेन करने की तैयारी में है। बीसीसीआई के नियम के अनुसार प्रत्येक टीम अधिक से अधिक 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी के अलावा रवींद्र रवींद्र जडेजा और रितुराज गायकवाड़ को रिटेन किया जा सकता है। इस फ्रेंचाइजी के पास चौथे रिटेन खिलाड़ी के लिए सैम कर्रन का ऑप्शन है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर वापस दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालना चाहते थे, लेकिन फ्रेंचाइजी इससे सहमत नहीं है। दिल्ली कैपिटल्स चाहती है कि रिषभ पंत ही सीजन-15 में टीम का जिम्मा संभालें। इसी वजह से श्रेयस अय्यर को टीम ने रिलीज कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स भी अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिच नॉर्किया को रिटेन करने की तैयारी में है।
इस बार ‘राइट टू मैच कार्ड’ नहीं रहेगा। यानी कोई खिलाड़ी ऑक्शन में गया तो उसे दोबारा अपने साथ लेने के लिए खरीदना ही पड़ेगा। दिल्ली ने शिखर धवन, कगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, रविचंद्रन अश्विन, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करने का फैसला किया है।