1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे मैचों से बाहर हुए चोटिल मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे मैचों से बाहर हुए चोटिल मोहम्मद शमी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमी को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस की बाउंसर उनके दाहिने हाथ पर लग गई थी। दर्द की वजह से वह मैदान छोड़कर चले गए थे।

मैच के बाद कोहली ने कहा था – ” शमी की चोट पर अभी सही अपडेट नहीं है। शमी को स्कैन के लिए ले जाया गया है। शमी बेहद दर्द में था और वह अपना हाथ भी नहीं हिला पा रहा था। हम जल्द ही मालूम चल जाएगा कि आखिर शमी की चोट कितनी गहरी है। ”

अब भारतीय टीम की ओर से यह खबर आई है कि मोहम्मद शमी हाथ में फ्रैक्चर होने के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है।

भारतीय टीम अब उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज पर तेज गेंदबाजी में निर्भर करेगा। सैनी और सिराज को अभी टेस्ट क्रिकेट खेलना बाकी है। दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होगा।

भारत दूसरे टेस्ट में विराट और शमी के बिना मैदान पर उतरेगा। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले डे-नाईट टेस्ट में आठ विकेट से हारा था। भारत कि दूसरी पारी मात्र 36 रनों पर सिमट गई थी। जोकि अब तक का एक पारी में भारत का सबसे कम स्कोर है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...