भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई।
इंग्लैंड ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की शीर्षक्रम महिला बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सकीं। 15 साल की शेफाली वर्मा ने 30 रन, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 26 और स्मृति मंधाना ने 15 रन बनाए। तो वेदा कृष्णामूर्ति (7) और तानिया भाटिया (11) ये बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सकीं।
आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी। पिच पर भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मौजूद थी और उन्होनें एक शानदार छक्का लगाकर भारतीय टीम को त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच की जीत दिलाई। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली।