1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. नये कप्तान के साथ दिख सकती है भारतीय क्रिकेट टीम, BCCI अध्यक्ष गांगुली ने किया ऐलान

नये कप्तान के साथ दिख सकती है भारतीय क्रिकेट टीम, BCCI अध्यक्ष गांगुली ने किया ऐलान

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: कोरोना के दूसरे लहर के कहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है, मरीज बिना ऑक्सीजन और दवाइयों के अपनी जान गंवा रहे हैं। सरकारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती कोरोना के चेन को तोड़ना हो गया है। बायो बबल में खेले जाने वाले इस सीजन के आईपीएल लीग को कोरोना के दस्तक के बाद बीच में ही सस्पेंड करना पड़ा है। इसी बीच बीसीसीआई ने ऐलान किया कि टीम शीर्ष खिलाड़ियों के बिना है भारतीय टीम जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।

आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली,उपकप्तान रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ीयों को इस दौरे से विश्राम दिया गया है। दोनो खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे। भारतीय टीम श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को होगी।

एक दिवसीय मैच से दौरे की शुरुआत होगी, जो 13 जुलाई को खेली जायेगी 16 जुलाई को दूसरा और 19 जुलाई को तीसरा वनडे मैच होगा। जबकि बात करें  टी-20 सीरीज की तो इसकी शुरुआत 22 जुलाई को होगी। सीरीज का दूसरा मैच 24 और तीसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा।

BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने जानकारी दी कि  “हमने जुलाई के महीने में सीनियर पुरुष टीम के लिए सीमित ओवरों की सीरीज की योजना बनाई है, जहां वे श्रीलंका में टी20 इंटरनेशनल और वनडे मैच खेलेंगे।“ उन्होंने आगे बताया कि यह सफेद गेंद (सीमित ओवरों) के विशेषज्ञों की टीम होगी। यह इंग्लैंड दौरे पर गई टीम से अलग होगी।

टीम के संतुलन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जुलाई के महीने में भारतीय टीम के शीर्ष खिलाड़ियों का इंग्लैंड से आना संभव नहीं होगा, क्योंकि वहां क्वारनटीन नियम काफी कड़ा है। श्रीलंका जाने वाली टीम में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। इसमें देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी हो सकते हैं।

आपको बता दें कि ये ऐसा पहला मौका होगा, जब भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना सीमित ओवरों की कोई सीरीज खेलेगी। कयास लगाया जा रहा है कि इस दौरे पर कोहली और रोहित के न होने पर दोनों श्रेयस अय्यर या शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...