1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. पहले डे-नाईट टेस्ट में भारत ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया को दिया गेंदबाजी का न्योता

पहले डे-नाईट टेस्ट में भारत ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया को दिया गेंदबाजी का न्योता

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। टेस्ट सीरीज का आज पहला डे-नाईट मैच खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इसका मतलब ऑस्ट्रेलिया पहले गेंदबाजी करेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक पिंक बॉल से सात डे-नाईट टेस्ट मैच खेले हैं। पिंक बॉल की सबसे अनुभवी टीम ऑस्ट्रेलिया ही है। जबकि, भारत ने अभी तक पिंक बॉल से सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेला है जो कि बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पिंक बॉल के साथ काफी हावी रहे हैं। स्टार्क ने अभी तक खेले सात मैचों में 42 विकेट लिए हैं। देखने वाली बात यह है कि भारत कि शुरुआत कैसे रहेगी।

भारत (प्लेइंग इलेवन) : मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और नॉथन लियोन।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...