1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. दूसरे दिन भारत एक अच्छा स्कोर खड़ा करेगा – चेतेश्वर पुजारा

दूसरे दिन भारत एक अच्छा स्कोर खड़ा करेगा – चेतेश्वर पुजारा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा ने 43 रनों की पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पुजारा ने धीमा खेलने का कारण बताते हुए कहा कि हम विकेट बचाए रखना चाहते थे इसलिए धीमा खेल रहे थे।

मैच के बाद पुजारा ने कहा – ” शुरुआत में कुछ विकेट गंवाने के बावजूद हम अच्छी स्थिति में थे। कोहली और रहाणे शानदार खेल रहे थे। मैं अभी भी मानता हूं कि अश्विन और साहा टीम को अच्छा स्कोर दे सकते हैं और अगर हम इस विकेट पर 275-350 रन तक का स्कोर पाने में सफल होंगे तो ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाने के लिए अच्छा योग होगा। ”

उन्होंने आगे कहा – ” एक समय हम डॉमिनेटेड स्थान पर थे लेकिन रहाणे और कोहली का विकेट गंवाने के बाद हमने ऑस्ट्रेलिया को एक तरह का एडवांटेज दे दिया। मैं अभी भी मानता हूं कि मैच में हमारी स्थिति अच्छी है। हम विकेट बचाए रखना चाहते थे। ”

विकेट को लेकर पुजारा बोले – ” यह कहना काफी मुश्किल है लेकिन इस मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। मुझे याद है कि 2019 में जब हमने पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेला था तब विकेट में तीन-चार दिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद थी। मुझे लगता है कि यहां भी वैसा ही है, लेकिन गुलाबी गेंद से इस स्तर पर कुछ भी कहना मुश्किल है। एक बार जब हम दूसरे दिन उतरेंगे दो हमें आइडिया हो जाएगा कि पिच कैसा व्यवहार कर रही है। अगर कल कोई बदलाव होता है तो हमें पता चल जाएगा। ”

आपको बता दें कि पहले दिन भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन रहा। विराट कोहली ने 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...