भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में दोपहर 12:20 पर खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में हराने के बाद अब भारत की न्यूजीलैंड में कड़ी परीक्षा होने वाली है।
कप्तान विराट कोहली के नजरिए से यह सीरीज बहुत ही अहम मानी जा रही है। क्योंकि विराट कोहली ने आज तक कोई टी20 इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड की धरती पर नहीं खेला है।
बात अगर दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन की करे तो न्यूजीलैंड का पलडा भारत से ज्यादा भारी नजर आता है। विश्व कप के नजरिए से यह सीरीज बेहद ही खास मानी जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद उनके स्थान पर लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की थी और अब राहुल एक बार फिर से दोहरी भूमिका में दिख सकते हैं। संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है और यह देखना भी दिलचस्प होगा कि कोहली उन्हें एक और मौका देते हैं या नहीं।