1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. T20: केएल राहुल और श्रेयस की तूफानी बल्लेबाजी- भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी मात

T20: केएल राहुल और श्रेयस की तूफानी बल्लेबाजी- भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी मात

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में आज खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए और भारत के सामने 204 रनों का बडा लक्ष्य रखा।

जवाब में भारत ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर इस बडे लक्ष्य को हासिल कर लिया। हालाकि भारत की शुरूआत कुछ अच्छी नही रही और 16 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में भारतीय टीम को पहला झटका लगा। लेकिन उसके बाद मैदान पर आए कप्तान विराट कोहली ने के. एल राहुल के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए।

राहुल तेजी से रन बनाने के चक्कर में 56 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल ने अपनी पारी के दौरान शानदार 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उसके बाद आए युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे 9 रन बनाकर आउट हो गए। मैच ने एक रोमांचक रूप ले लिया था और अब क्रिज पर श्रेय्यस अय्यर और मनीष पांडे मौजूद थे।

श्रेय्यस ने मनीष पांडे के साथ मिलकर तेजी से रन बनाने शुरू किए और भारत को एक शानदार जीत दिलाई। श्रेय्यस अय्यर ने 5 चौके और 3 छक्को की मदद से शानदार नाबाद 58 रनों की पारी खेली तो वहीं मनीष पांडे ने नाबाद 14 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ भारत ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढत हासिल कर ली है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...