1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. तीसरा टी-20 मैच जीतने के बाद बोले विराट-एक समय लगा की हम हार गए

तीसरा टी-20 मैच जीतने के बाद बोले विराट-एक समय लगा की हम हार गए

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बुधवार को हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेले गए सीरीज के तीसरे और रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर कोई टी-20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज जीती है।

भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 179 रन बनाए। रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार 65 रनों की पारी खेली। लेकिन कीवी कप्तान की 95 रनों की पारी के दम पर मेजबान टीम जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन केन विलियमसन के आउट होते ही मैच रूख बदल गया। आखिरी पांच गेंदों में मैच की जैसे कहानी ही बदल गई और मैच टाई रहा। जिसके कारण सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकला और भारत ने जीत हासिल की।

मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘एक समय तो मुझे लगा कि हम हार गए, जिस तरह से विलियमसन ने बल्लेबाजी की और 95 रन बनाए वो शानदार है उनके लिए बुरा लगा क्योंकि मैं जानता हूं कि जब समय आपके खिलाफ हो और आप ऐसी पारी खेलो तो कैसा महसूस होता है’

कोहली ने कहा, ‘आखिरी गेंद पर हमारी चर्चा हुई थी कि हमें स्टंप्स को ही निशाना बनाना है क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक रन तो बनता ही’

रोहित के बारे में कोहली ने कहा, ‘दोनों पारियों में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर हमें पता था कि अगर वह एक हिट लगा देंगे तो गेंदबाज दबाव में आ जाएगा’ फिलहाल टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 की बढत हासिल कर ली है। कप्तान विराट कोहली का कहना कि, हमारी टीम इस सीरीज को 5-0 से जीतने की पूरी कोशिश करेगी। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...