भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज के फाइनल मैच में आज टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरे है। दरअसल इसका कारण हाल ही में भारत के पूर्व टेस्ट ऑलउंडर रमेशचंद्र गंगाराम ‘बापू’ नादकर्णी का शुक्रवार 17 जनवरी को निधन हो गया था। उनके सम्मान में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे है।
आपको बता दें बापू नादकर्णी करीब 13 साल तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेले है। नादकर्णी बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ही स्पिन गेंदबाज थे। जिन्होनें बल्लेबाजी करते हुए 41 टेस्ट मैंचो में 1414 रन बनाएं और गेंदबाजी करते हुए 88 विकेट भी अपने नाम किए थे। रमेशचंद्र गंगाराम नादकर्णी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया।
मैच से पहले BCCI ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस मैच में अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर ही मैदान पर उतरेंगे।