1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारत ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा अभ्यास मैच ड्रा

भारत ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा अभ्यास मैच ड्रा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और आस्ट्रेलिया-ए के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया तीन दिवसीय डे-नाइट प्रैक्टिस मैच का नतीजा ड्रा रहा। टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया ए को जीत के लिए 473 रनों टारगेट दिया था, लेकिन जैक विल्डरमुथ के नाबाद 111 और मैकडरमॉट के नाबाद 107 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया-ए दूसरे अभ्यास मैच को ड्रॉ करने में सफल रहा।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी 194 रनों ऑलआउट हो गई थी। भारत ने दूसरी पारी में हनुमा विहारी के नाबाद 104 और और पंत के नाबाद 103 रनों की पारी की बदौलत चार विकेट पर 386 रन बना पारी घोषित कर दी थी।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 108 रन ही बना पाई थी। भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश होगी क्योंकि उसके पास चयन के लिए काफी दावेदार मौजूद हैं।

तीसरे दिन 473 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया-ए की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके तीन विकेट 25 रनों के स्कोर पर गिर गये, लेकिन उनके बाद भारत को चौथा विकेट झटकने में काफी इंतजार करना पड़ा।

बेन ने फिर एलेक्स कैरी 58 के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ए ने चार विकेट गंवाकर 307 रन बनाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...