आईसीसी ने इस दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का रविवार को ऐलान किया, जिसमें धोनी को कप्तान बनाया। धोनी के अलावा मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली और 2019 वनडे विश्व कप में पांच शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को भी जगह मिली है। आइए आपको बताते हैं इस टीम में कौन कौन खिलाड़ी शामिल रहे।
इस दशक की अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि, तीन नंबर के लिए आईसीसी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को चुना है।
चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और छठे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को जगह दी है। धोनी इस टीम के कप्तान और विकेटकीपर दोनों हैं। इसके अलावा आईसीसी ने सातवें नंबर पर आज के समय के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जगह दी है।
The ICC Men's ODI Team of the Decade:
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
🇦🇺 🇦🇺
🇿🇦 🇿🇦
🇧🇩
🏴
🇳🇿
🇱🇰 #ICCAwards pic.twitter.com/MueFAfS7sK— ICC (@ICC) December 27, 2020
दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर लीड स्पिनर होंगे। तेज गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा शामिल हैं।
आईसीसी की चुनी गई टीम – डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, महेंद सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा।