हाल ही में खत्म हुआ टी-20 महिला विश्व कप जिसको एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। इसको लेकर आईसीसी ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। बता दे, सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होना था लेकिन बारिश के चलते यह मैच बिना कोई गेंद फैंके रद्द कर दिया गया और भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया गया। जिसको लेकर बाद में कई खिलाड़ीयों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी और आईसीसी से रिजर्व दिन की मांग भी की।
जिसके बाद अब आईसीसी ने न्यूजीलैंड में होने वाले 2021 महिला वन-डे विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व दिन का आवंटन किया है।
आईसीसी ने न्यूजीलैंड में 6 फरवरी से 7 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया है। 6 फरवरी से 7 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट में 31 मैच खेले जाएंगे। तीनों नॉकआउट मैचों के अगले दिन रिजर्व दिन का प्रावधान रखा गया है।