भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड को अपने नाम किया है। रानी रामपाल 15 साल से भारतीय टीम के लिए खेल रही हैं।
बता दें यह पुरस्कार शानदार प्रदर्शन, सामाजिक सरोकार और अच्छे व्यवहार के लिए दिया जाता है। ‘द वर्ल्ड गेम्स’ ने विश्वभर के खेल प्रेमियों द्वारा 20 दिन के मतदान के बाद गुरुवार को कप्तान रानी रामपाल को विजेता घोषित किया।
आपको बता दें हाल हीं में रानी रामपाल को पद्मश्री के लिए भी चुना गया है। विजेता की घोषणा के बाद रानी ने कहा कि,‘मैं यह पुरस्कार पूरे हॉकी समुदाय, मेरी टीम और मेरे देश को समर्पित करती हूं। यह सफलता हॉकी प्रेमियों, प्रशंसकों, मेरी टीम, प्रशिक्षकों, हॉकी इंडिया, मेरी सरकार, बॉलीवुड के मित्रों, साथी खिलाड़ियों और देशवासियों के प्यार और समर्थन से ही संभव हो पाई, जिन्होंने मेरे लिए लगातार वोट किया’