रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: भारतीय टीम के सलामीं बल्लेबाज रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच में 49 रनों की पारी खेलते ही एक और रिकॉर्ड की दहलीज पर पहुंच गये। आपको बता दें कि हिटमैन रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं। जबकि ओवरऑल क्रिकेट की बात करें तो रोहित दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गये हैं।
भारत की तरफ से बात करें तो रोहित शर्मा दूसरे बल्लेजाब रोहित से पहले भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणें 1000 रन पूरा कर चुके हैं। राहाणे का इस मैच से पहले 1050 रन पूरा हो गया था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो ऑस्ट्रेलिया के युवा स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
लाबुशेन के नाम 1,675 रन दर्ज हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हैं, जिन्होंने इस मैच से पहले 1625 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने अब तक 1,341 रन बनाए हैं।
इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम 259 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है। रोहित शर्मा के आलावा ऋषभ पंत ने टीम को संभालते हुए शतकीय पारी खेली। जबकि वाशिंगटन सुंदर 44 रन बनाकर बल्लेबाजीकर रहें हैं। वहीं अजिंक्य रहाणें ने भी 27 रनों का योगदान दिया है। भारतीय टीम की पहली पारी में 7 विकेट गिर चुका है।