1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर इस क्लब में शामिल हुए हेजलवुड ओर कमिंस, पढ़िए

भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर इस क्लब में शामिल हुए हेजलवुड ओर कमिंस, पढ़िए

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने अपने दम पर ही भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टिका दिया। दोनों ने भारत की पारी को मात्र 36 रनों पर खत्म कर दिया। जोश हेजलवुड ने पांच विकेट अपने नाम किए वहीं दूसरी ओर पैट कमिंस ने भारत के चार बल्लेबाजों को आउट किया।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही ये दोनों तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे। जोश हेजलवुड ने टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। हेजलवुड ने रविचंद्रन अश्विन को आउट कर 200 विकेटों का आंकड़ा छुआ। हेजलवुड आस्ट्रेलिया के लिए 200 विकेट लेने वाले 18वें गेंदबाज बन गए हैं।

पैट कमिंस जो इस समय दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं उन्होंने भी टेस्ट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। कमिंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट कर 150 टेस्ट विकेट पूरे किए।

हेजलवुड ने मैच के बाद कहा था कि गेंदबाजी करके मजा आया। उन्होंने कहा – ” सब कुछ प्लान के मुताबिक गया, मजा आया, हम सभी अच्छे दोस्त हैं। मैदान पर आकर हर मैच में 20 विकेट लेना शानदार है। आप कभी भी क्रिकेट अपनी उपलब्धियों के लिए नहीं खेलते हो, लेकिन 200 टेस्ट विकेट पूरे कर मजा आया। ”

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से एडिलेड टेस्ट में हरा दिया। भारत दूसरी पारी में महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गया था। यह भारत का टेस्ट इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 42 रन इंग्लैंड के खिलाफ था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...