1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारत के लिए अच्छी खबर, रोहित कल ऑस्ट्रेलिया के लिए होंगे रवाना

भारत के लिए अच्छी खबर, रोहित कल ऑस्ट्रेलिया के लिए होंगे रवाना

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। रोहित शर्मा अब कल ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। रोहित शर्मा हालांकि टीम इंडिया के लिए कितने टेस्ट खेलेंगे इस पर स्थिति साफ नहीं हैं।

रोहित शर्मा पिछले 20 दिनों से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे। इससे पहले 20 नवंबर को रोहित शर्मा एनसीए में फिटनेस टेस्ट से गुजरे थे।

हालांकि देखने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन के बेहद सख्त नियम हैं। रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा आखिरी दो टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 9 जनवरी से खेला जाना है।

आपको बता दें कि हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं किया था। बीसीसीआई के इस फैसले पर जमकर विवाद हुआ, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा का चयन हुआ था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...