1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारतीय टीम के चार ऐसे गेंदबाज जो वनड़े क्रिकेट में लगा चुके है हैट्रिक

भारतीय टीम के चार ऐसे गेंदबाज जो वनड़े क्रिकेट में लगा चुके है हैट्रिक

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल माना जाता है। इस खेल में कभी भी बाजी पलट जाती है। भारतीय क्रिके टीम के ऐसे बहुत से खिलाड़ी है जिन्होंने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए है। आज हम ऐसे ही चार भारतीय गेंदबाजों की बात करने जा रहें है, जिन्होंने वनड़े क्रिकेट में हैट्रिक लेकर अपने नाम रिकॉर्ड हासिल किया है।

सबसे पहले बात करेंगे भारत के पूर्व गंदबाज चेतन शर्मा की जिन्होंने 31 अक्टूबर 1987 को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप की पहली हैट्रिक बनाई थी। यह इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास की पहली हैट्रिक थी जिसमें सभी बल्लेबाज बोल्ड हुए थे।

इस रिकॉर्ड को हासिल करने में दूसरा नाम आता है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का जिन्होंने साल 1983 में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को पहला विश्व कप दिलाया और अपने नाम हैट्रिक का रिकॉर्ड भी दर्ज किया। 225 मैच के वन-डे करियर में 253 विकेट चटकाने वाले कपिल ने 1991 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में हैट्रिक ली थी।

इस रिकॉर्ड को हासिल करने में तीसरा नाम आता है भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का जिन्होंने वनड़े क्रिकेट में दो बार हैट्रिक लेकर यह रिकॉ्र्ड अपने नाम किया है। इसके साथ ही कुलदीप वनड़े क्रिकेट में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है।

बता दे, कुलदीप ने यह कारनामा साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम वन-डे में शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसफ को आउट करके किया था। वहीं इससे पहले कुलदीप ने साल 2017 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

वहीं इस लिस्ट में चौथा नाम आता है भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का। वर्ल्ड कप के 12वें सीजन के 28वें मैच में मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर भारत को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...