चार पुरातन खेल पहली बार खेलो इंडिया मुकाबलों में शामिल हो रहे हैं और इन चार विरासती खेलों समेत अगले साल होने वाली यूथ गेम्स में खेल अनुशासन के तौर पर योगासन को भी शामिल किया गया है। इसकी जानकारी खेल मंत्रालय ने दी।
चार विरासती खेलों गतका, कलर्रीपायतू, थांगटा और मलखंभ खेलों को मान्यता देते हुए खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में शामिल कर लिया है।
खेलो इंडिया गेम्स-2021 में इन खेलों को शामिल करने को लेकर खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा – ” भारत के पास विरासती खेल की अमीर विरासत है और खेल मंत्रालय की यह पहली प्राथमिकता है कि इन खेलों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए। ”
किरेन रिजिजू ने कहा है कि – ” खेलो इंडिया से बढ़िया और कोई मंच नहीं है, जहां इन खेलों के एथलीट अपनी खेल कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। इन खेलों को सभी ने सराहा है और इनको देश भर में स्टार स्पोर्ट्स द्वारा प्रसारित किया जाएगा।
रिजिजू ने विश्वास जताते हुए कहा – ” मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह खेल समेत योगासन के साथ-साथ 2021 खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खेल प्रेमियों के साथ-साथ देश के नौजवानों को अपनी तरफ अकर्षित करेंगी और आने वाले कुछ सालों में हम खेलो गेम्स में देश के अन्य विरासती खेलों को शामिल करवाने के समर्थ हो सकेंगे। “